मनीषा हत्याकांड किसने निकाली आँखें, काटा गला,आख़िर हत्यारा कौन:-
मनीषा हत्याकांड आख़िर किसने की इतनी बेरहमी से मनीषा की मौत,कौन है वो दरिंदा जिसको नहीं आया मासूम पर तरस, आंखे निकाल ली, गला काट दिया तेजाब डाल दी क्या नहीं कांपे दरिंदे के हाथ।।।
मेरी बेटी कभी आत्महत्या नहीं कर सकती : पिता संजय
मनीषा के पिता संजय ने कहा कि मेरी बेटी कभी आत्महत्या नहीं कर सकती। मुझे उस पर विश्वास है। प्रशासन कह रहा है कि उसने आत्महत्या की है। मैं इसको नहीं मानता कि मेरी बेटी आत्महत्या कर लेगी। सारी मेडिकल टीम ने दिखाया कि उसने आत्महत्या की है। मैं कहता हूं कि उसने आत्महत्या नहीं की। मुझे मेरी बेटी के लिए न्याय चाहिए। यह वीडियो संजय ने बनाकर खुद जारी किया था।
https://technewsdaily.in/redmi-15-5g/
मनीषा हत्याकांड में रोते हुए लाचार पिता और बूढ़े दादा का बयान :-
रोते हुए लाचार पिता ने कहा कि बेटी बनना चाहती थी डॉक्टर पढ़ाई को जारी रखने के लिए गई थी कॉलेज में लेना चाहती थीं दाखिला।रोते हुए पिता और दादा का बयान दादा ने कहा अंतिमसंस्कार नही होगा जब तक नहीं मिलता इंसाफ़
मनीषा की मौत पर बवाल घर वालो को मिली धमकी :-
पिता का कहना है कि बेटी का 2 3 बार आया था फोन कहा पिता जी मैं पहुंच गई हूं कॉलेज, 11:30 बजे आया था बेटी मनीषा का आखिरी फोन ।। जैसे जैसे टाईम बीता बेटी नहीं पहुंची घर ,, जब बेटी नहीं पहुंची घर तो परिजनों ने ली कानून की मदद लेकिन नहीं लगा कुछ हाथ।। लाख कहने पर भी नहीं हुई पुलिस थाने में सुनवाई पिता लगाता रहा मदद की गुहार।। ये सब देख के पुलिस ने धमकाया परिजनों को उल्टा गलत ठहराया उनकी बेटी को कहा तुम्हारी बेटी ही है ग़लत।।
मनीषा हत्याकांड के मामले के चलते गर्माए लोग,2 जिलों में रहेगा इंटरनेट बंद:-
2 जिलों में रहेगा इंटरनेट बंद— भिवानी और चरखी दादरी में 2 दिनों तक नहीं मिलेगी इंटरनेट की सुविधा! इसके साथ ही कॉलेज के छात्र —छात्राएं उतरे सड़कों पर ।।सरकार के ख़िलाफ़ निकाला मोर्चा जमकर की सरकार के विरुद्ध नारेबाजी।। जब तक नहीं मिलेगा इन्साफ
मनीषा हत्याकांड की नई नई जानकारियों के लिए जुड़े रहे हमारे साथ ।
Govt kuch ni kregi ye hmesa se bat ko dbati hui aai h aaj to ek garib parivar ki beti ki bat aai h to use insaf kon dilayga kya haryana sarakar kuch ni krti kya fyda esi govt ka jo apni bhn beti ki ijat nhi kr skti voting ke time to ye log hath jodte firte h aaj kha gya insaf kya esa hi pukarte rhe jayge manisha kr ma bap. PLZZ action haryana govt justice for manisha